Monday, 31 October 2011

हम जो हिन्दोस्तान से जाते / ham jo hindostan se jaate /aadil rasheed


हम जो हिन्दोस्तान से जाते 
बच गए नाक कान  से जाते 

बेवफा होना क्या ज़रूरी था 
किस ने रोका था शान से जाते 

आप हम को अगर नहीं मिलते 
हम तो कोरे जहान से जाते 

हाँ में हाँ ने बचा लिया हमको
सच जो कहते तो जान से जाते 

No comments:

Post a Comment